
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और जनता के सैंकड़ो करोड़ रुपए लगाकर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में हज हाउस बनवाया था, आप ऊपर उस हज हाउस की तस्वीर देख सकते है
जनता का पैसा अखिलेश यादव ने पानी की तरह बहाकर ये हज हाउस बनवाया था, इन दिनों योगी सरकार इस हज हाउस को कोरोना पीड़ितों का इलाज करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है, ये सरकारी संपत्ति है
हज हाउस में शानदार बाथरूम भी बनवाए गए थे और उन बाथरूमस में महंगे महंगे टोंटियाँ भी लगवाई गयी थी, साल 2016 में हज हाउस का अखिलेश यादव ने कुछ इस प्रकार उद्घाटन किया था, देखिये तस्वीर
अब पत्रकार माधुरी सेंगर ने एक बड़ा खुलासा किया है और खुलासा ये की हज हाउस की शुरुवात होते ही इसके बाथरूम में लगी महँगी महँगी टोंटियाँ चोरी कर ली गयी थी
#UP पूर्वCM #अखिलेशयादव के काल में बने #गाजियाबाद हज हाउज के बाथरूम से चोरी हुई टोटियां। कर्मचारी ने बताया,VIP बाथरूम में लगी महंगी टोटियां काफी पहले चोरी हो गईl 2016 में हुआ था हजहाउस उद्घाटन। फ़िलहाल #reporting के लिए यहां जाना हुआ था, जानकारी मिली तो सोचा शेयर करूंl देखें Pics pic.twitter.com/Q3n5hVrJfc— माधुरी सेंगर (पत्रकार) (@Rmadhurisengar) July 7, 2020
बाथरूम में ढेरों ब्रांडेड टोंटियाँ लगी थी और हज हाउस के उद्घाटन के थोड़े समय बाद ही ये टोंटियाँ गायब कर दी गयी, इन्हें चुरा लिया गया
ये टोंटियाँ कहाँ गयी, इन्हें किसने चुराया अबतक इसका खुलासा नहीं हो सका है, बता दें की मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने के बाद अखिलेश यादव को लखनऊ में सरकारी आवास खाली करना पड़ा था और वहां भी कई तों टोंटियाँ लगी थी जिसे अखिलेश यादव अपने साथ उखाड़ कर ले गए थेfull-width
ये टोंटियाँ कहाँ गयी, इन्हें किसने चुराया अबतक इसका खुलासा नहीं हो सका है, बता दें की मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने के बाद अखिलेश यादव को लखनऊ में सरकारी आवास खाली करना पड़ा था और वहां भी कई तों टोंटियाँ लगी थी जिसे अखिलेश यादव अपने साथ उखाड़ कर ले गए थे
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_15.html
