
पाकिस्तान के साथ साथ अब चीन भी दुनिया भर के देशों के लिए बीमारी और आतंकवाद का अड्डा बन गया है, जापान, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, फिलीपिंस, साउथ कोरिया, भारत, मंगोलिया समेत अपने सभी पड़ोसियों के खिलाफ चीन कोई न कोई गतिवधि चला रहा है
अब म्यांमार ने कहा है की उसके यहाँ रोहिंग्या आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई कर रहा है, म्यांमार की सेना के अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल जाव मिन तुन ने कहा है की हमने रोहिंग्या आतंकियों पर कार्यवाही की और वहां हमे चीनी हथियार मिले, ये हथियार चीन की सीमा से यहाँ तक तस्करी करके लाये गए
म्यांमार की सेना के अधिकारी ने बताया की अब रोहिंग्या आतंकवादियों के पास चीनी हथियार मिलना बड़ी ही सामान्य बात हो चुकी है और इस से साफ़ होता है की म्यांमार में रोहिंग्या आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई कोई और नहीं चीन ही कर रहा है
जाव मिन तुन ने ये भी कहा की - चीन अपनी इस हरकत को रोके अन्यथा म्यांमार को अपनी आत्मरक्षा और देश के अन्दर शांति के लिए चीनी सीमा पर कठोर कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ेगा
म्यांमार ने साफ़ कर दिया की अगर चीन इसी तरह रोहिंग्या आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई करेगा तो म्यांमार चीन पर भी सैन्य कार्यवाही करेगा, हाल ही में इसे लेकर म्यांमार सेना के अधिकारीयों ने भारतीय सेना और भारत के रक्षा मंत्रालय के अधिकारीयों से भी मुलाकत की है#THREAD: #Myanmar turns against #China 👍— Indo-Pacific News (@IndoPac_Info) July 2, 2020
Myanmar calls out China for arming terror groups, asks world to help
Myanmar suspects that China was trying to use terror groups as a bargaining chip for smooth implementation of #BeltandRoad Initiative projectshttps://t.co/VV2qZdWxoz
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_19.html