संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बकरीद के मौके पर मार्केट खोले जाने चाहिएं ताकि लोग वहां जाकर कुर्बानी के लिए जानवर खरीद सकें। उन्होंने कहा है कि मस्जिदें और ईदगाहें खोली जानी चाहिएं ताकि लोग यहां नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हो सकें और कोरोना के खात्मे के लिए दुआ कर सकें।
उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना बीमारी का कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है, जिसका मतलब है कि ये बीमारी नहीं है बल्कि ऊपर वाले की तरफ से हमारे गलत कामों की सजा है। कोरोना का सर्वोत्तम इलाज है कि हम अल्लाह से इसके खात्मे की दुआ करें।
No cure of Coronavirus has been found so far, which means Coronavirus is not a disease but punishment by God for our sins. The best cure of Corona is that we all pray to God: Shafiqur Rahman Barq, Samajwadi Party MP from Sambhal https://t.co/5lq2gZZhYe— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2020
इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने बकरीद के मद्देनजर राज्य सरकार से ईदगाह में नमाज पढ़ने की इजाजत देने और कुर्बानी की व्यवस्था करने की मांग करते हुए इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा है कि बकरीद का त्यौहार शनिवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के दिन भी पड़ सकता है, इसलिए शनिवार और रविवार के लॉकडाउन को खत्म कर उसके स्थान पर मंगलवार और बुधवार को लॉकडाउन किया जाए ताकि बकरीद का त्यौहार प्रभावित ना हो। मद्रासी ने पत्र में सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों का पालन करते हुये बकरीद की नमाज ईदगाह में पढ़ने की इजाजत देने की मांग की है।
