🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

चीनी एप्स के बैन से चीन को 450 अरब का नुक्सान, सिर्फ 59 एप्स से 450 अरब रुपए, भारत में रहेगा ये सारा पैसा



चीन पर प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल स्ट्राइक की है, और इस से चीन बिलबिलाया हुआ है, चीन के भारत में रहने वाले एजेंट भी बिलबिलाये हुए है और इसका असल कारण क्या है वो अब चीन खुद बता रहा है 

दरअसल सिर्फ इन 59 एप्स से चीन भारत से हर साल 450 अरब रुपए कमा रहा था, जी हां सिर्फ इन 59 मोबाइल एप्स से 450 अरब रुपए 

450 अरब रुपए का आंकड़ा भी हमने नहीं बल्कि चीन ने खुद ही दिया है, चीन के सबसे बड़े सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने खुद स्वीकार किया है की 59 एप्स के बैन होने से चीन को 6 बिलियन डॉलर यानि लगभग 450 अरब रुपए का नुक्सान होगा 
चीन के अभी भी कई सारे मोबाइल एप्स भारत में चल रहे है, सरकार ने लगभग 100 और चीनी एप्स की लिस्ट बनाई है जिसमे PUBG जैसे गेम भी शामिल है, आने वाले दिनों में ये सब भी बैन होने की पूरी सम्भावना है और इस से देश के 1000 अरब से ज्यादा रुपए बचेंगे 

59 एप्स को बैन कर प्रधानमंत्री मोदी ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है और इस स्ट्राइक से चीन बुरी तरह आहात हो चूका है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/07/450-59-450.html