
कोरोना फैलाने वाले चीन को सीमा पर पीटकर भारत ने दुनिया को सन्देश दे दिया की भारत चीन का विकल्प है, दुनिया चीन से परेशान है और वो भारत की ओर रुख कर सकती है 
मोदी ने चीन पर सैन्य और आर्थिक दोनों प्रकार के एक्शन लेकर साबित कर दिया की आज का भारत मजबूत है और दुनिया भर की इंडस्ट्रीज और देश भारत पर भरोसा कर सकते है
अब इसका असर भी दिखने लगा है, पिछले 1 हफ्ते में भारत में खरबों रुपए का निवेश आया है, भारत की साख बढ़ी है, भारत एक मजबूत देश के तौर पर उभरा है और दुनिया भर के निवेशकों का अब भारत पर भरोसा काफी बढ़ा है 
मोबाइल चीप बनाने वाली Qalcomm जिसके चीप को आप स्नेपड्रैगन के नाम से भी जानते है उसने भारत में 730 करोड़ का निवेश किया है, इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी हिताची ने भारत में 1.2 बिलियन का निवेश किया है 
इसके अलावा गूगल ने आज ही भारत में 10 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है, साथ ही साथ एप्पल आईफ़ोन बनाने वाली कंपनी फोस्कोन्न ने भारत में 1 बिलियन का निवेश किया है 
ये 4 कम्पनियाँ दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक है और सब एक से बढ़कर एक कंपनी है और सभी टेक्नोलॉजी कम्पनियाँ है 
Investments in India in last 1 week:— FrontalAssault (@FrontalAssault1) July 13, 2020
$ 10 Bn Google
₹ 1.2 Bn Hitachi
₹ 730 crore Qualcomm
$ 1Bn Foxconn
Tsuzuki investment in Jhajjar
चीन दुनिया भर में टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों का बहुत एक्सपोर्ट करता है और अब भारत में दुनिया की बड़ी बड़ी कम्पनियाँ निवेश कर रही है साफ़ होता है की जल्द ही भारत चीन को टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स के छेत्र में पीटेगा 
प्रधानमंत्री मोदी भारत की तस्वीर को बदल रहे है और आने वाले 3-4 सालों में इसका नतीजा भी दुनिया को दिखाई देने लगेगा, भारत को लेकर सकारात्मकता बढ़ी है, और निवेशकों की लाइन लगी हुई है, भारत की कंपनियों में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है जिसमे रिलायंस एक प्रमुख कंपनी हैfull-width
प्रधानमंत्री मोदी भारत की तस्वीर को बदल रहे है और आने वाले 3-4 सालों में इसका नतीजा भी दुनिया को दिखाई देने लगेगा, भारत को लेकर सकारात्मकता बढ़ी है, और निवेशकों की लाइन लगी हुई है, भारत की कंपनियों में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है जिसमे रिलायंस एक प्रमुख कंपनी है
source https://www.dailynv.com/2020/07/1-pm.html
 
