🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

PM मोदी ने BSNL और MTNL में चीनी सामान को किया बैन, रद्द किए चीन को मिले ठेके



भारत की सरकार ने चीन के खिलाफ एक्शन की शुरुवात कर दी है, सीमा पर भारत की सेना ने चीन की सेना को मुहतोड़ जवाब दिया है, वहीँ सरकार ने भी चीन के खिलाफ एक्शन की शुरुवात कर दी है 

पहले तो भारत ने तिब्बत के लिए नया रेडियो स्टेशन शुरू कर दिया है, भारत तिब्बत को स्वतंत्र देश भी घोषित कर सकता है 

अब खबर ये है की भारत सरकार ने BSNL और MTNL में चीन के सामान पर बैन लगा दिया है, सरकार ने BSNL और MTNL को कहा है की वो जितने भी चीनी उपकरण को इस्तेमाल करते है, उसे तुरंत रोक दे, आगे से चीनी उपकरण का इस्तेमाल न करे 

इसके साथ साथ सरकार ने BSNL और MTNL में चीन को मिले सारे ठेके भी रद्द कर दिए है, अब नए ठेकों के लिए बोलियाँ नए सिरे से बुलवाई जाएँगी जिसमे चीन पर बैन रहेगा 

इसके साथ साथ हाल ही में चीनी कंपनी को दिल्ली मेरठ के बीच परिवहन का एक ठेका मिला था उस ठेके को भी रद्द कर दिया है 


जानकर ये भी बता रहे है की भारत ताइवान को भी मान्यता दे सकता है, और साथ ही साथ बड़े पैमाने पर चीन के खिलाफ आर्थिक एक्शन भी ले सकता है 

प्रधानमंत्री ने सुबह ही सेना को भी फ्री हैण्ड दे दिया है, अब सीमा पर तैनात स्थानीय कमांडर अपने मन मुताबिक ही फैसले ओन द स्पॉट ले सकेंगे, उन्हें किसी से पूछने और इज़ाज़त मिलने का इंतज़ार नहीं करना है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/pm-bsnl-mtnl.html