आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक फर्जी रिपोर्ट को शेयर करते हुए कहा की - भारत में 34% लोग 1 हफ्ते से ज्यादा जिन्दा नहीं रह पाएंगे, ये लोग भुखमरी से मर जायेंगे अगर इनकी मदद नहीं की गयी तो भारत में 1 हफ्ते में करोडो मौत होगी।
इमरान खान ने कहा की - अगर भारत चाहे तो मैं भारत की मदद को तैयार हूँ, मैं भारत को स्कीम बताऊंगा जिस से भारत में करोडो लोग बच जायेंगे।
Acc to this report, 34% of households across India will not be able to survive for more than a week without add assistance. I am ready to offer help & share our successful cash transfer prog, lauded internationally for its reach & transparency, with India.https://t.co/CcvUf6wERM
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) June 11, 2020
इमरान खान को भारत के विदेश मंत्रालय ने भी जवाब दिया।
विदेश मंत्रालय ने कहा की - पाकिस्तान अपनी औकात न भूले, जितनी पाकिस्तान की सलाना जीडीपी है उतने का तो भारत ने हाल ही में आर्थिक पैकेज दिया है।
It would be better for Pakistan to remember that India has a stimulus package as large as its annual GDP: MEA on Pak PM Imran Khan's offer to share with India his govt's experience of cash transfer scheme following reports that Indians are battling poverty due to COVID lockdown
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2020
बता दें की हाल ही में भारत ने 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया था, पाकिस्तान की पूरी जीडीपी लगभग इतनी ही है।
आपको ये भी बता दें की पाकिस्तान में खुद भुखमरी फैली हुई है, वहां खाने पीने की चीजों की किल्लत है पर इमरान खान का ध्यान अपने देश को छोड़कर भारत की ओर है।
