🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब - पाक की जितनी GDP उतने का भारत ने पैकेज दिया है, औकात न भूले पाकिस्तान


आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक फर्जी रिपोर्ट को शेयर करते हुए कहा की - भारत में 34% लोग 1 हफ्ते से ज्यादा जिन्दा नहीं रह पाएंगे, ये लोग भुखमरी से मर जायेंगे अगर इनकी मदद नहीं की गयी तो भारत में 1 हफ्ते में करोडो मौत होगी।

इमरान खान ने कहा की - अगर भारत चाहे तो मैं भारत की मदद को तैयार हूँ, मैं भारत को स्कीम बताऊंगा जिस से भारत में करोडो लोग बच जायेंगे।
इमरान खान को भारत के विदेश मंत्रालय ने भी जवाब दिया।
विदेश मंत्रालय ने कहा की - पाकिस्तान अपनी औकात न भूले, जितनी पाकिस्तान की सलाना जीडीपी है उतने का तो भारत ने हाल ही में आर्थिक पैकेज दिया है।
बता दें की हाल ही में भारत ने 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया था, पाकिस्तान की पूरी जीडीपी लगभग इतनी ही है।

आपको ये भी बता दें की पाकिस्तान में खुद भुखमरी फैली हुई है, वहां खाने पीने की चीजों की किल्लत है पर इमरान खान का ध्यान अपने देश को छोड़कर भारत की ओर है।