उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है. सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मैसेज उत्तर प्रदेश पुलिस के इमरजेंसी सर्विस के वॉट्सएप नंबर पर आया. इसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया.
मैसेज में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के साथ यूपी के 50 अलग-अलग इलाकों में धमाके करने की बात कही गई है. जिन जगहों पर धमाके की बात कही गई है, उसमें यूपी की इमरजेंसी सर्विस 112 की इमारत भी है. जैसे ही यह मैसेज आया, पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर हो गए हैं. इसके अलावा पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
उत्तर प्रदेशी की राजधानी लखनऊ तथा अन्य सभी बड़े शहरों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. वीआईपी इलाकों की गश्त डॉग स्कॉवड से की जा रही है. धमकी वाले मैसेज में लिखा गया है कि पूरे यूपी में धमाके किए जाएंगे तथा सरकार देखती रह जाएगी. मैसेज मिलने के बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके बाद वीआईपी इलाके में भी सघन चैकिंग शुरू कर दी गई है.
इससे पहले भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. यूपी पुलिस ने इस आरोप में कुछ दिन पहले नासिक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इस व्यक्ति का नाम फैजल था. फैजल को महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर गिरफ्तार किया था.
