चीन की सरकार और वहां का सुचना प्रसारण मंत्री भारत के राष्ट्रवादियों से काफी परेशान हो उठा है और इसका कारण ये है की पिछले कई दिनों से भारत में चीन के सामान के बहिष्कार की मांग हो रही है और भारत के लोग लगातार चीनी सामान के बहिष्कार का समर्थन भी कर रहे है।
चीनी सरकार के सुचना प्रसारण मंत्री मियाओ वेई जो की ग्लोबल टाइम्स नाम का चीनी अख़बार भी चलाता है उसने कहा है की - भारत में राष्ट्रवादी लोग जाग रहे है और इसी कारण चीन के सामान के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही है।
मियाओ वेई ने कहा की भारत के राष्ट्रवादी लोग चाहे जितने भी जोर लगा ले पर वो सफल फिर भी नहीं होंगे क्यूंकि भारत के लोग बिना चीनी सामान के ज्यादा दिनों तक रह नहीं सकेंगे।
मियाओ वेई ने कहा की - भारत के लोगो को चीनी सामान की आदत है, वो काम बजट के सामान को खोजते खोजते खुद ही चीनी सामान तक आ जायेंगे भले ही भारत के राष्ट्रवादी लोग चीनी सामान के बहिष्कार की मुहीम को कितने भी जोर से चलाये।
मियाओ वेई ने कहा की आज की स्तिथि ये है की भारत के लोगो का जीवन चीनी सामान के बिना संभव नहीं है, भारत के लोग चीनी सामान पर निर्भर है और उनके पास कोई विकल्प नहीं है, 2-4 दिन भले ही वो बहिष्कार कर भी ले पर कुछ समय बाद स्वयं चीनी सामान की तरफ आ जायेंगे।
The rise of anti-China sentiment in #India is due to Indian nationalists' attempt to smear #China, analysts said, noting that calls to boycott Chinese products are likely to fail as these items, pervasive in Indian daily life, are difficult to replace https://t.co/gUQrK0gEV1 pic.twitter.com/HvN7R1hvJ7
— Global Times (@globaltimesnews) June 7, 2020
