
मायावती ने आज फिर साबित कर दिया की वो भारत के गद्दार नेताओं से थोडा अलग हैं, हाल ही में चीन के साथ भारत का संघर्ष हुआ था, देश में अभी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में NDA की सरकार चल रही है जिसके नेता नरेन्द्र मोदी है
भारत का विपक्ष पूरा का पूरा चीन के साथ और मोदी के खिलाफ खड़ा हो गया, युद्ध की स्तिथि में चीन भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल रहा है और भारत का विपक्ष भी वही काम कर रहा है, भारत के विपक्ष और चीन की भाषा और बयान एक हो चुके है
ऐसे में मायावती ने एकदम अलग स्टैंड लिया है, मायावती भी विपक्ष की ही नेता है पर मायावती ने आज ऐलान किया की चीन के खिलाफ वो भारतीय जनता पार्टी के साथ है
मायावती ने कांग्रेस को लताड़ा और कहा की - ऐसी स्तिथि में जब चीन के साथ तनाव चल रहा है तब राजनीती नहीं करनी चाहिएBahujan Samaj Party stands with Bharatiya Janata Party on the India- China border issue: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/INN7vqYXWO— ANI (@ANI) June 29, 2020
साथ ही साथ मायावती ने कहा की - मैं और मेरी पार्टी चीन के खिलाफ पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ है, नरेंद्र मोदी के साथ हमारी पार्टी मजबूती से खड़ी है
मायावती ने साफ़ कर दिया की भले वो विपक्ष की नेता है पर जब देश पर संकट हो तब वो वर्तमान सरकार के साथ है
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_32.html