
UPA सरकार यानि 2004 से लेकर 2014 तक चली सोनिया गाँधी की सरकार के समय देश में जमकर लूट मचाई गयी और इतनी ज्यादा लूट की खुलासे आजतक हो रहे है
जाकिर नाइक जैसे आतंकवादी ने सोनिया गाँधी की संस्था राजीव गाँधी फाउंडेशन को पैसा दिया, इसके अलावा दुश्मन देशों से भी सोनिया गाँधी ने इस संस्था में पैसा लिया, चीन ने भी इस संस्था में पैसा दिया
और इतना ही नहीं अब ये खुलासा हुआ है की भारत के बैंको का पैसा लूटकर विदेश भागने वाले मेहुल चोकसी ने भी सोनिया गाँधी को पैसा दिया था
पहले आपको बता दें की मेहुल चोकसी को बैंकों से जितना भी लोन मिला था वो कांग्रेस की सरकार के ज़माने में ही मिला था, और बैंकों से लोन का पैसा लेकर मेहुल चोकसी सोनिया गाँधी की संस्था राजीव गाँधी फाउंडेशन में पैसा डाल रहा था
मेहुल चोकसी को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर काफी निशाना साधा था पर अब खुलासा ये हुआ है की मेहुल चोकसी जिसे कांग्रेस के ज़माने में सारे लोन दिए गए वो बैंको से पैसा लेकर सोनिया गाँधी को दे रहा था, सोनिया गाँधी की संस्था में मेहुल चोकसी ने पैसा डाला#Exclusive #Breaking on @thenewshour | Mehul Choksi too ‘funded’ Rajiv Gandhi Foundation.— TIMES NOW (@TimesNow) June 26, 2020
Navika Kumar explains the sensational twist.
Here’s how Mehul Choksi funded Rajiv Gandhi Foundation. pic.twitter.com/iNpj3Jped7
यानि जाकिर नाइक जैसे आतंकवादियों से लेकर, दुश्मन देशों से लेकर, चोर लुटेरों से भी सोनिया गाँधी पैसा ले रही थी
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_30.html