
कांग्रेस पार्टी अब खुलकर चीन के साथ खड़ी हो गयी है, 15 जून को चीनी सेना ने भारतीय सैनिको पर हमला किया था, भारतीय सेना ने चीनी सेना से उसका बदला ओन द स्पॉट, वहीँ के वहीँ लिया
पर भारत के अन्दर के कई सारे लोग चीन के साथ खड़े हो गए, इन लोगो ने चीनी सेना, चीन की सरकार की एक बार भी आलोचना नहीं की, पर ये लोग लगातार भारत सरकार पर ही हमला बोलते रहे
आज 20 जून हो गया और हमले के 5 दिनों बाद कांग्रेस पार्टी अब खुलकर चीन के समर्थन में खड़ी दिखाई देने लगी है
एक तरफ देश के लोग चीन के बहिष्कार की मांग कर रहे है ताकि चीन तक पैसा न पहुंचे, वहीँ कांग्रेस के नेता
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आज बयान जारी करते हुए कहा की - चीन के सामान का बहिष्कार नहीं होना चाहिए, चीन के बहिष्कार का तो सवाल ही नहीं उठता
सरकार ने पिछले दिनों रेलवे, टेलिकॉम और अन्य विभागों में चीन को मिले कुछ ठेके रद्द भी किये है, चिदंबरम ने उसका भी विरोध किया
सरकार ने पिछले दिनों रेलवे, टेलिकॉम और अन्य विभागों में चीन को मिले कुछ ठेके रद्द भी किये है, चिदंबरम ने उसका भी विरोध किया
We must become self-reliant as much as possible but we can't decouple with the rest of the world. India must continue to part of the global supply chain & not boycott Chinese goods. What part of Chinese trade with India is China's world trade? It's a fraction: P Chidambaram (1/2) pic.twitter.com/JXEQrh59tK— ANI (@ANI) June 20, 2020
कांग्रेस पार्टी पूरी तरह चीन के साथ खड़ी हो चुकी है और चीन और कांग्रेस दोनों के बयान 1 ही तरह के आ रहे है, कांग्रेस हो या चीन दोनों भारत की सरकार को ही कोस रहे है और समझना मुश्किल हो चूका है की कांग्रेस भारत की पार्टी है या चीन की full-width
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_97.html