🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

कांग्रेस खुलकर खड़ी हुई चीन के साथ, चिदंबरम ने कहा - चीन के बहिष्कार का तो सवाल ही नहीं उठता



कांग्रेस पार्टी अब खुलकर चीन के साथ खड़ी हो गयी है, 15 जून को चीनी सेना ने भारतीय सैनिको पर हमला किया था, भारतीय सेना ने चीनी सेना से उसका बदला ओन द स्पॉट, वहीँ के वहीँ लिया 

पर भारत के अन्दर के कई सारे लोग चीन के साथ खड़े हो गए, इन लोगो ने चीनी सेना, चीन की सरकार की एक बार भी आलोचना नहीं की, पर ये लोग लगातार भारत सरकार पर ही हमला बोलते रहे 

आज 20 जून हो गया और हमले के 5 दिनों बाद कांग्रेस पार्टी अब खुलकर चीन के समर्थन में खड़ी दिखाई देने लगी है 

एक तरफ देश के लोग चीन के बहिष्कार की मांग कर रहे है ताकि चीन तक पैसा न पहुंचे, वहीँ कांग्रेस के नेता 

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आज बयान जारी करते हुए कहा की - चीन के सामान का बहिष्कार नहीं होना चाहिए, चीन के बहिष्कार का तो सवाल ही नहीं उठता 

सरकार ने पिछले दिनों रेलवे, टेलिकॉम और अन्य विभागों में चीन को मिले कुछ ठेके रद्द भी किये है, चिदंबरम ने उसका भी विरोध किया 

कांग्रेस पार्टी पूरी तरह चीन के साथ खड़ी हो चुकी है और चीन और कांग्रेस दोनों के बयान 1 ही तरह के आ रहे है, कांग्रेस हो या चीन दोनों भारत की सरकार को ही कोस रहे है और समझना मुश्किल हो चूका है की कांग्रेस भारत की पार्टी है या चीन की full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_97.html