
चाहे पाकिस्तान से तनाव हो या चीन से, भारत के कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के बयान भारत विरोधी हो जाते है, अगर पाकिस्तान से तनाव होता है तो पाकिस्तान और कांग्रेस नेताओं के बयान एक जैसे आने लगते है
फ़िलहाल चीन से तनाव चल रहा है तो चीन और कांग्रेस नेताओं के बयान एक जैसे आ रहे है, कांग्रेस के निशाने पर दुश्मन देशों की जगह हमेशा भारत सरकार और भारतीय सेना ही रहती है
कांग्रेस नेता उदित राज जो जय भीम जय मीम की राजनीती करने के लिए कुख्यात है वो लाइव टीवी डिबेट में आकर भारतीय सेना का लगातार अपमान कर रहा था और चीन के सुर में सुर मिला रहा था
सोशल मीडिया पर भी उदित राज लगातार भारत सरकार और भारत की सेना के खिलाफ ही जहर उगल रहा है, पर इसे एक लाइव डिबेट में बुला लिया गया चूँकि ये एक पूर्व सांसद भी है, डिबेट के दौरान भी उदित राज सेना के खिलाफ ही जहर उगलने लगा
पर इसे वहां ज्यादा देर तक जहर उगलने की छुट नहीं दी गयी और पत्रकार अमन चोपड़ा ने इस कांग्रेस नेता को लात मारकर बाहर फेंक दिया
अमन चोपड़ा ने इसे बाहर फेंकने से पहले पूरी तरह एक्सपोज भी किया, इसे किसी चीज की कोई जानकारी नहीं है, ये बात पुरे देश ने देख लिया, पर ये ज्ञान ऐसे दे रहा था जैसे इसे सब पता हो, देखिये
अमन चोपड़ा जी ने दलित नेता @Dr_Uditraj को बिना डिटर्जेंट धो डाला!— N K khaitan (@khaitan48) June 22, 2020
"अनपढ़ लोग बिना पढ़े लिखे आ जाते हैं सेना को गाली देने"
इतनी बेइज्जती कौन करता है? और तो और डिबेट से बाहर भी निकाल दिया, इसे कहते हैं इज्जत का फलूदा बना देना!@AmanChopra_ pic.twitter.com/V5OhN1y3Jy
खुद को ग्यानी बताने वाला पत्रकार के पूछे गए 1 भी सवाल का जवाब नहीं दे सका, और पागलो की तरह चिल्लाता रहा, इसे बोलने का पूरा मौका दिया गया पर ये सिर्फ पागलों की तरह चिल्लाता रहा और अंततः पत्रकार ने इसे लात माकर डिबेट से बाहर फेंका
साथ ही साथ इसे डिबेट में बुलाने को लेकर पत्रकार ने जनता से माफ़ी भी मांगीfull-width
साथ ही साथ इसे डिबेट में बुलाने को लेकर पत्रकार ने जनता से माफ़ी भी मांगी
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_67.html