🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

स्टैंडअप कॉमेडियन ने उड़ाया हिंदू देवता का मजाक, लोगों में गुस्सा हुआ केस दर्ज


हिंदू संस्कृति और देवी-देवताओं का मजाक बनाया जाना अब आम हो गया है. कॉमेडियन कॉमेडी और क्रिएटिव आजादी के नाम पर अक्सर देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते नजर आते हैं. इस कड़ी में नया नाम सामने आया है स्टैंडअप कॉमेडियन अलोकेश सिन्हा (Alokesh Sinha) का.

कुछ महीने पहले रिकॉर्ड किए वीडियो में कॉमेडियन अलोकेश सिन्हा हिन्दू आस्था के प्रतीक हनुमान जी और हनुमान चालीसा का मजाक उड़ा रहा है. इसमें अलोकेश ने हनुमान जी और हनुमान चालीसा की तुलना डेटॉल साबुन के ऐड से करते हुए यहां तक कह डाला है कि "तेरा हनुमान चालीसा स्लो है क्या". 

आपको बता दें कि ये लाइन एक प्रसिद्ध एडवरटाइजमेंट की है. अब मुंबई साइबर सेल में अलोकेश सिन्हा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

बता दें कि अभी हाल ही में एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू के सोशल मीडिया पर सुरलीन कौर नाम की एक और कॉमेडियन का पुराना वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उसने इस्कॉन संस्था के साथ हिंदू संस्कृति का मजाक बनाया था.