🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

BCCI का ऐलान - किसी कीमत पे नहीं करेंगे चीनी कंपनी VIVO का बहिष्कार, VIVO से जुडी रहेगी BCCI



चीन ने भारत की सीमा पर भारतीय सैनिको पर हमला किया, भारत के कई जवान वीरगति को प्राप्त हुए, इसके बाद भारत में चीन के सामान के बहिष्कार की मांग होने लगी 

चीन भारत से खरबों रुपए कमाता है और भारत के सैनिको पर ही हमला करता है, लोगों ने चीनी सामान के बहिष्कार की मुहीम चलानी शुरू कर दी और इसके साथ ही BCCI से भी मांग की गयी की वो चीनी कंपनी VIVO को आईपीएल के प्रायोजक पद से हटा दे 

पर BCCI ने अब ऐलान किया है की वो चीनी कंपनियों का बहिष्कार नहीं करेंगे, BCCI ने उल्टा कहा की - चीन की कंपनियों से भारत का ही फायदा है, और इसलिए VIVO जो की चीनी कंपनी है वो आईपीएल का प्रायोजक बना रहेगा, चाहे कोई भी कहे पर किसी भी कीमत पर VIVO को प्रायोजक के पद से नहीं हटाया जायेगा 

BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने कहा है की VIVO पहले से आईपीएल का प्रायोजक है और आगे भी बना रहेगा 

BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने ये भी कहा की आगे जो भी आईपीएल का टूर्नामेंट होगा उसमे चीनी कंपनी VIVO ही प्रायोजक रहेगी 

BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने ये भी कहा की हमने चीनी कंपनियों से 2022 तक के लिए करार किया है और किसी के भी कहने पर हम चीनी कंपनियों को नहीं हटायेंगे और उनके साथ काम करते रहेंगे 

BCCI ने साफ़ कर दिया की वो एक प्राइवेट कंपनी है, और उसकी टीम भी BCCI की टीम है न की इंडिया की कोई क्रिकेट टीम और क्रिकेट BCCI के लिए सिर्फ एक धंधा है, और देश तथा सैनिक भाड़ में जाये, धंधा सबसे पहले है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/bcci-vivo-vivo-bcci.html