ऐसे अपराध इसलिए भी बढ़ रहे हैं क्योकि इन घटनाओं के खिलाफ उठने वाली आवाजों को वामपंथी वर्ग और स्वघोषित सेक्युलर समाज दबाने के हर संभव प्रयास शुरू कर देता है।
ऐसी घटनाओं पर अक्सर हिन्दू विरोधी फैक्ट चेकर भी सक्रिय हो जाया करते हैं और झूठे कुतर्कों से इस मामले को ऐसे पेश करने का प्रयास शुरू कर देते हैं जैसे कि इसमें गलती लडकी से हुई हो या फिर इस मामले को दुनिया के आगे लाने का प्रयास करने वालों से.. !
फ़िलहाल कहना गलत नहीं होगा कि बिहार में लव जिहाद ने एक और लड़की का जीवन बर्बाद कर दिया है और नाबालिग बच्ची बनी है एक बहुरूपिये का शिकार.. !
