अर्नब गोस्वामी को मुंबई की पुलिस ने क्वारंटाइन सेण्टर से उठाकर मुंबई के तलोजा जेल में बंद कर दिया है, अर्नब किसी तरह मीडिया से बातीचत करने में कामयाब रहे और उन्होंने बताया की उनकी जान खतरे में है, अर्नब मायूस और भयभीत भी लग रहे थे
जिस तलोजा जेल में अर्नब गोस्वामी को बंद किया गया है वो एक बड़ा जेल है, उस जेल के बारे में अब जानकारियां निकलकर सामने आ रही है
तलोजा जेल में खूंखार किस्म के आतंकवादी, गैंगस्टर्स मौजूद है, इसी जेल में दावूद इब्राहिम की गैंग के भी कई आतंकवादी और अपराधी बंद है, अब इन्ही दावूद के साथियों के पास अर्नब गोस्वामी को पहुंचा दिया गया है
अर्नब गोस्वामी जब टीवी शोज करते थे तब वो दावूद का भी नाम लेते थे, अब उसी दावूद के साथियों के पास अर्नब गोस्वामी तलोजा जेल पहुंचा दिए गए है
इस घटना पर बोलते हुए पूर्व मेजर जनरल जीडी बक्शी ने कहा है की - पाकिस्तान के अंदर सरबजीत को भी जेल में कैदियों से मरवा दिया गया था, अब अर्नब गोस्वामी के साथ भी उसी तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है
Arnab is being shifted to Taloja jail where Dawoods criminals are kept. His life is in clear Danger. This is like Sarabjeets case who was got Murdred by jail inmates in Pakistan. India is being turned into Pakistan.. Speak up before it is too late
— Maj Gen (Dr)GD Bakshi SM,VSM(retd) (@GeneralBakshi) November 8, 2020
जिस तरह से अर्नब गोस्वामी आज भयभीत दिखाई दिए, उस से साफ़ है की उनकी जान खतरे में है और उनके साथ अब कुछ भी किया जा सकता है
