जौनपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर एक बार फिर सामने आ रही है, वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे है
एक शख्स ने पुलिस से अपने ही अब्बू और बेगम के खिलाफ शिकायत की है, शौहर का कहना है की उसके पास और कोई चारा नहीं बचा है, क्यूंकि मामला ही ऐसा है
शौहर का कहना है की भले अब तीन तलाक के खिलाफ कानून बन गया है और तीन तलाक देने पर जेल जाना पड़ सकता है इसके बाबजूद वो अपनी बेगम को तीन तलाक दे रहा है
शौहर ने बताया की उसका निकाह 12 साल पहले हुआ था, उसकी बीवी के साथ वो हंसी खुसी रह भी रहा था, पर नौकरी की तलाश में वो विदेश चला गया
शौहर ने बताया की जब वो विदेश नौकरी के लिए चला गया तो उसके अब्बू और उसकी बेगम के बीच नाजायज सम्बन्ध बन गए, ससुर और बहू घर के अन्दर ही समभोग करने लगे
जब वो विदेश से वापस घर आया तो उसके पडोसी ने ये बात उसे बताई की तुम्हारे अब्बू और बेगम में सम्बन्ध बने है तब यकीन नहीं हुआ, पर 25 अगस्त को वो अपनी बेगम को काम बताकर वाराणसी चला गया
वाराणसी से काम हो जाने पर वो रात को करीब 10 बजे घर वापस पहुंचा तो उसने अपने घर वालो को जानकारी नहीं दी की वो वापस आ रहा है, जैसे ही वो घर पहुंचा उसने अपने अब्बू और बेगम को एक साथ देख लिया, अब्बू बेगम पर चढ़े हुए थे
इसके बाद शौहर ने अपनी बेगम को तीन तलाक दे दिया, शौहर ने ये भी बताया की उसके अब्बू और बेगम ने उसपर हमला भी किया, शोर होने पर आसपास के लोगो ने उसे बचाया

शौहर का ये भी कहना है की - अब अब्बू कह रहे है की मैंने तेरी बीवी को रख लिया है, अब ये बहू मेरी हो गयी और तू किसी और को देख ले
source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post_1.html
