फेसबुक पर पिछले कई दिनों से एक अकाउंट के जरिये हिन्दू देवी देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें डाली जाती थी, अकाउंट का नाम रखा गया था चिन्टू हरिजन और DP में भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगाई गयी थी
रोजाना इस अकाउंट से हिन्दू देवी देवताओं और हिन्दू धर्म को लेकर अभद्र टिपण्णी की जाती थी, लोग इन पोस्ट्स को देखते और लोगो के बीच घृणा और नफरत फैलती
FIR किया गया तब जाकर प्रयागराज से इस अकाउंट को चलाने वाला दबोचा गया, जब ये पकड़ में आया तो चिन्टू हरिजन की जगह करीम खान निकला
करीम खान की तबियत हरी की गयी तो इसने बताया की ये और इसके कई साथी हिन्दू नामो से अलग अलग प्रोफाइल चलाते है, ये ऐसा हिन्दुओ को आपस में लड़वाने के मकसद से करते है
प्रयागराज में करीम खान, चिन्टू हरिजन के नाम से प्रोफाईल बनाकर हिन्दू देवी देवताओं के आपत्तिजनक चित्र अपलोड करता था।
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) August 17, 2020
किसी ने FIR की तो आज पकड़ा गया। बयान में कहा है कि हिंदुओं को आपस में लड़ाने के लिये ऐसा कर रहा था।
आयु केवल 20-22 साल की ही है परन्तु अपने मिशन में लगा हुआ है।
इस से पहले भी कई मुस्लिमो को ऐसे मामलों में पकड़ा गया है, यादव के नाम से ID बनाकर राजपूतों को गाली, ब्राह्मणों के नाम से ID बनाकर दलितों को गाली, दलितों के नाम से ID बनाकर ब्राह्मणों को गाली, राजपूतों के नाम से ID बनाकर कुर्मियों को गाली, बड़े लम्बे समय से मजहबी उन्मादी नफरत का कारोबार सोशल मीडिया पर चला रहे है
ये दुसरे धर्म की लड़कियों को फंसाने के लिए भी फर्जी ID बनाते है साथ ही हिन्दुओ को आपस में लड़वाने के लिए भी इस तरह का काम करते है

