🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

मैं चीनी टिकटोक के लिए SC में भारत के खिलाफ केस नहीं लडूंगा : सीनियर अटोर्नी मुकुल रोहतगी



चीनी जासूसी ऐप टिकटोक को भारत के बड़े वकील मुकुल रोहतगी की ओर से बड़ा झटका लग चूका है, दरअसल भारत की सरकार ने चीन के जासूसी ऐप टिकटोक पर बैन लगा दिया है, कुल 59 चीनी एप्स को बैन किया गया है 

अब इसके खिलाफ टिक टोक ने भारत के सुप्रीम कोर्ट में केस करने का मन बनाया है और इसके लिए टिक टोक ने बड़े वकील मुकुल रोहतगी को संपर्क किया 

मुकुल रोहतगी से मांग करी गयी की वो भारत की सरकार के खिलाफ भारत की सुप्रीम कोर्ट मे टिक टोक की ओर से केस लड़े और टिक टोक पर लगाई गयी बैन को हटाये 

पर मुकुल रोहतगी ने आज टिक टोक की मांग को ठुकरा दिया और कहा की - मैं सुप्रीम कोर्ट में चीनी ऐप के लिए भारत के खिलाफ केस नहीं लडूंगा 
मुकुल रोहतगी भारत के पूर्व अटोर्नी जनरल भी रहे है

टिक टोक पूरा जोर लगा रहा है की अब भारत की अदालतों के जरिये वो भारत की सरकार के फैसले को बदल दे और इसके लिए वो बड़े से बड़ा वकील खोज रहा है, मुकुल रोहतगी के इंकार के बाद अब टिक टोक दुसरे वकीलों को संपर्क कर रहा है, इनमे कपिल सिब्बल और प्रशांत भूषण जैसे नाम शामिल है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/07/sc.html