
चीन का वो हश्र किया गया है जिसका उसने अंदाजा भी नहीं लगाया था, लद्दाख के गलवान वैली में चीन ने भारतीय सेना पर हमला किया, पर उसका भारतीय सेना ने जो जवाब दिया है उसके बाद चीन के होंश उड़ चुके है
चीन को इस झड़प के बाद अपने सैनिको और भारतीय सैनिको की ताकत का भी अंदाजा लग गया इसी कारण चीन की मीडिया से लेकर उसका विदेश मंत्रालय शांति की मांग कर रहा है
भारतीय सेना ने चीन के 63 से लेकर 112 सैनिक मारे है, कई चीनी सैनिक लापता है और मरने वाले चीनियों का आंकड़ा 150 को भी पार कर सकता है, चीन में लाशों के ढेर लग चुके है, स्तिथि इतनी ख़राब है की चीन ने सीमा पर कई स्पेशल हेलीकाप्टर लगाये ताकि वो घायलों और मरने वालो की लाशों को उठा सके
चीन से अब जानकारियां निकलकर सामने आने लगी है, पहले चीन की मीडिया ने स्वीकार करना शुरू कर दिया की चीनी भी मारे गए है पर हम आंकड़े नहीं बताएँगे, फिर कुछ चीनियों ने 5 के मरने और 11 के घायल होने का आंकड़ा दिया, फिर भारतीय सेना के सूत्रों ने 43 चीनियों के मरने का आंकड़ा दिया और कईयों के घायल होने की बात स्वीकारी, और अब चीन के अन्दर से आंकड़ा 63 का सामने आ रहा है
*update*— Harry Chen PhD (@PhdParody) June 17, 2020
My source said 63 confirmed dead by the end of the day, many deaths occurred later due to exposure and complications. https://t.co/VZ8gXibnKN
चीन के ही हैरी चेन ने बताया है की चीन की मीडिया और सरकार आंकड़े इसलिए नहीं बता रही है क्यूंकि आंकड़े भारत के मुकाबले बहुत ज्यादा है, किरकिरी होने के डर से आंकड़े नहीं बताये जा रहे
ये भी जानकारी सामने आ रही है की चीन के 2 कर्नल रैंक के अफसर भी मारे गए है और ये भी बात सामने आ रही है की एक तो ब्रिगेडियर था, हालाँकि अभी इन बातों की पुष्टि नहीं हो सकी है पर 63 का आंकड़ा अब चीन के अन्दर से ही सामने आया है
कई चीनी सैनिक लापता है और कई घायल है और चीन के अन्दर से ही कई लोग 112 का भी आंकड़ा दे रहे है, हालाँकि इसकी पुष्टि होना भी अभी बाकी है, 63 की पुष्टि तो खुद चीन के लोग ही कर रहे है, कई चीनी लापता है और मरने वाले चीनियों का आंकड़ा 150 को भी पार कर सकता हैfull-width
ये भी जानकारी सामने आ रही है की चीन के 2 कर्नल रैंक के अफसर भी मारे गए है और ये भी बात सामने आ रही है की एक तो ब्रिगेडियर था, हालाँकि अभी इन बातों की पुष्टि नहीं हो सकी है पर 63 का आंकड़ा अब चीन के अन्दर से ही सामने आया है
कई चीनी सैनिक लापता है और कई घायल है और चीन के अन्दर से ही कई लोग 112 का भी आंकड़ा दे रहे है, हालाँकि इसकी पुष्टि होना भी अभी बाकी है, 63 की पुष्टि तो खुद चीन के लोग ही कर रहे है, कई चीनी लापता है और मरने वाले चीनियों का आंकड़ा 150 को भी पार कर सकता है
source https://www.dailynv.com/2020/06/63-112-150.html