नमस्कार दोस्तो,
क्लिक करने के बाद गूगल अकाउंट से साइन इन करें, अब आप अपने ब्लॉग का टाइटल एंटर करें, और साथ अपने ब्लॉग का यूआरएल भी स्थापित करें, ब्लॉगर वही यूआरएल को स्वीकार करेगा जो पहले से मौजूद न हो।
How to Design a Blog for Fast Adsense Approval
अब आप थीम (टेम्पलेट) को सेलेक्ट करें, और Create Blog पर क्लिक करें। लीजिए आपका ब्लॉग तैयार है, अब यहां पर आपको ब्लॉगर ले आया है, ये आपके ब्लॉग का डैशबोर्ड है, यहीं से आप अपने ब्लॉग को हैंडल करेंगे।
अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से क्रिएट हो चूका है, अब आपको पोस्ट्स पर ध्यान देना होगा। आपकी पोस्ट्स में दी जानकारी लोगो को आपके ब्लॉग पर आने को आमंत्रित करेगी, उस जानकारी को पढ़ कर लोग आपके फैन होंगे और आपके विज़िटर्स बढ़ेंगे, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी !
आज में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा के कैसे कैसे आप फ्री में ब्लॉग बना कर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं, और साथ ही पूरी दुनिआ में एक अनोखी पहचान बना सकते हैं। ब्लॉग एक गूगल द्वारा संचालित फ्री सेवा है, जिसमे आप एक अनोखी जानकारी लोगो तक पहुंचा कर उनकी मदद कर सकतें हैं, और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, इस अनोखी सर्विस के बारे में।
इसके फायदे तो आप जान ही गए होंगे, कि ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने में कोई खर्चा नहीं उठाना पड़ता बल्कि आपको इनकम देने में ये आपकी भरपूर मदद करेगा।
सबसे पहले आपको एक गूगल अकाउंट चाहिए, यदि आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो इस लिंक पर जाकर अभी एक अकॉउंट क्रिएट करें। Create New Google Account
अब आप Blogger में जाएँ, यहां पर ब्लॉगर आपको ब्लॉग बनाने के लिए आमंत्रित करता है, Create Your Blog क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद गूगल अकाउंट से साइन इन करें, अब आप अपने ब्लॉग का टाइटल एंटर करें, और साथ अपने ब्लॉग का यूआरएल भी स्थापित करें, ब्लॉगर वही यूआरएल को स्वीकार करेगा जो पहले से मौजूद न हो।
How to Design a Blog for Fast Adsense Approval
अब आप थीम (टेम्पलेट) को सेलेक्ट करें, और Create Blog पर क्लिक करें। लीजिए आपका ब्लॉग तैयार है, अब यहां पर आपको ब्लॉगर ले आया है, ये आपके ब्लॉग का डैशबोर्ड है, यहीं से आप अपने ब्लॉग को हैंडल करेंगे।
ब्लॉग के डैशबोर्ड की जानकारी और जरूरी सेटिंग्स
- Posts
- इसमें जाकर आप नई पोस्ट्स क्रिएट कर सकते हैं, और साथ ही पब्लिश की पोस्ट्स को रीडित कर सकतें हैं। ड्राफ्ट में पोस्ट्स सेव रख सकतें हैं। पोस्ट्स को लेबल दे सकतें हैं आदि-आदि।
- Status
- ये आपके ब्लॉग की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है, कहाँ से आपके साथ लोग जुड़ रहें हैं, और किस माध्यम से।
- Comments
- आपकी पोस्ट को देख कर जो लोग उसके बारे में चर्चा करते हैं, वह अपने विचार कमेंट में आपको बताते हैं, यही से आप वह सब देख सकतें हैं!
- Earning
- Google Adsense को यही से अनुमति दी जाती है !
- Pages
- About, Contact, Terms आदि पेज इसी में बनाये जाते हैं, इसके इलावा आप कोई भी पेज बना सकते हैं!
- Theme
- जब आपका मन चाहे आप अपने ब्लॉग को नई लुक दे सकतें हैं, यदि आप HTML/CSS के जानकर हैं, तो आप एक अनोखा ब्लॉग टेम्पलेट बना सकतें हैं।
- Settings
- Basic
- ब्लॉग के टाइल को चेंज करना।
- ब्लॉग की डिस्क्रिप्शन एडिट करना।
- ब्लॉग को सर्च इंजिन में अनुमति देना।
- थर्ड-पार्टी यूआरएल को कनेक्ट करना।
- Http से Https को ऑन और ऑफ करना, https सेफ है!
- अपने साथियो को ब्लॉग में अनुमति देना।
- ब्लॉग को पब्लिक और प्राइवेट करना।
- ब्लॉग में खुद का ईमेल बनाना।
- कमेंट की जानकारी ईमेल के माध्यम से पाना।
- ईमेल के द्वारा पोस्ट करना।
- Language and formatting settings
- भाषा की सेटिंग
- गूगल ट्रांसलेट को अनुमति देना
- टाइम जोन की सेटिंग आदि (ये सेटिंग आपके ब्लॉग को प्रभावी बनाएंगी )
- Search preferences
- Meta tags
- इसे खाली ही इनेबल करें, और पोस्ट लिखते समय ये सेटिंग Search Description एक तरफ दिखाई देगी।
- Errors and redirections
- Custom Page Not Found
- ये आपके ब्लॉग के एरर पेज की सेटिंग हैं, इसमें आप HTML कोड का error template यूज़ कर सकतें हैं।
- Custom Redirects
- यदि आप अपने विज़िटर्स को अपने ब्लॉग के माध्यम से किसी और साइट पर ले जाना चाहते हैं, तो इस सेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।
- Crawlers and indexing
- Google Search Console
- ये सर्विस भी गूगल की ही है, इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग की रैंकिग बढ़ा कर गूगल सर्च रिजल्ट के टॉप में आ सकते हैं।
- Custom robots.txt
- इसके माध्यम से आप ये निर्धारित करेंगे, कि आप को अपने ब्लॉग का क्या कुछ सर्च रिजल्ट में दिखाना हैं! ये एक TXT में काम करता है।
- Custom robots header tags
- इस की सेटिंग आप इस फोटो को देखकर कर सकते हैं!

- Custom ads.txt
- ये भी इनकम बढ़ाने का ही जरिए है, बहुत से मार्केटिंग टूल्स बल्कि Adsense भी ads.txt फाइल प्रोवाइड करता है !
- Others
- इसमें एक खास सेटिंग है, वो है Google Analytics. इसमें आप गूगल के अकाउंट द्वारा साइन अप करेंगे, पूरी सेटिंग होने के बाद आपको एक कोड मिलेगा, बिलकुल ऐसा UA-123456789-1, बस इसे यहां एंटर कर दें ! Google Analytics क्या है, इसे आप इंटरनेट पर गूगल करें !
- User Setting
- इसमें आप अपने ब्लॉग के मुताबिक ब्लॉगर प्रोफाइल बना सकते हैं !
Getting More Views and Traffic
इन्ह सब के बाद आप ब्लॉग के पेज में जाएँ और
- About Us
- आपके बारे में जानकारी, या आपके संगठन की जानकारी या आपके मकसद की जानकारी।
- Contact Us
- ताकि आपके साथ आपके विज़िटर्स जुड़ सकें।
- Terms And Conditions
- ये बहुत जरूरी है, इसमें ये बताया जाता है, कि आपकी साइट या ब्लॉगर किसी भी कानून का उलंघन तो नहीं कर रही आदि -आदि
अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से क्रिएट हो चूका है, अब आपको पोस्ट्स पर ध्यान देना होगा। आपकी पोस्ट्स में दी जानकारी लोगो को आपके ब्लॉग पर आने को आमंत्रित करेगी, उस जानकारी को पढ़ कर लोग आपके फैन होंगे और आपके विज़िटर्स बढ़ेंगे, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी !
ये जानकारी आपको कैसी लगी, कृपया कमेंट में अपना अनुभव मेरे साथ साझा करें !


