क्या है यह जीव?
पहली नज़र में तो यह फोटो बस भाई-बहन लॉटी और फ्रीडा की खुशी दिखाती है। जब उनकी माँ रात का खाना बना रही थीं तो दोनों ने अपने घर के पीछे के लॉंन में खेलने का फैसला। लेकिन अगर आप फोटो के बैकग्राउंड को करीब से देखेंगे तो यही सोचेंगे कि भाई-बहन बस दौड़ लगाकर सीधे घर के अंदर चले जाएँ।
ऐसा लग रहा था है कि यह जीव अपनी चमकती आँखों के साथ बच्चों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से आया था और उसे देखकर ही डर लग रहा था। लेकिन असल में यह उनके पड़ोस का कुत्ता था। यही कारण है कि बच्चों को कोई खतरा महसूस नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद ही उन्होंने कुत्ते को बुलाया और उसे प्यार से थपथपाने लगे।
अगले पेज पर और पढ़ें
